Reported By: Neeraj Yogi
,Madhya Pardesh News/Image Credit: IBC24
गुना : Madhya Pardesh News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित गुना और शिवपुरी जिलों के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सिंधिया भोपाल से गुना के लिए रवाना होंगे। गुना पहुंचकर सीएम डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण करेंगे। वहीं राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
Madhya Pardesh News: आपको बता दें कि, दोनों जिलों में भारी बारिश के कारण कई जगह जल भराव हुआ था। शहर की कॉलोनियां व आसपास के गांव जलमग्न हो गए थे। जिसके चलते लोगों का भारी नुकसान हुआ। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम मोहन यादव आज गुना व शिवपुरी इन दोनों जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यहां पर राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। दोपहर 3:35 बजे मुख्यमंत्री गुना से रवाना होकर 4 बजे शिवपुरी जिले के ग्राम पड़ोरा पहुंचेंगे। यहां आसपास के इलाकों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। राहत कार्यों की समीक्षा कर सीएम मोहन यादव अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं। उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शाम 6:15 बजे सीएम भोपाल के लिए वापस रवाना होंगे।
अपने संयुक्त दौरा कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सीएम डॉ मोहन यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों से मिलेंगे। दोनों दिग्गज नेताओं के दौरे को देखते हुए प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
Madhya Pardesh News: आखिरकार, सवाल यही—बाढ़ में बहा जनजीवन, क्या कुछ घोषणाएं कर सकते हैं दोनों दिग्गज नेता और आम जनता को इसका क्या कुछ फायदा मिलेगा। क्योंकि गुना व शिवपुरी दोनों जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है। लोगों की जिंदगी अभी तक पटरी पर नहीं आ पा रही है। सरकार और प्रशासन का क्या कुछ यहां के लिए राहत देती है। इसी का निरीक्षण करने आज सीएम मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना शिवपुरी दोनों जिलों के दौरे पर हैं।