Shahdol News: अस्पताल में प्रसव पीड़ा से जूझती महिलाओं के बीच हंगामा, आपस में भीड़े दो इंटर्न लेडी डॉक्टर, वीडियो वायरल
Shahdol News: अस्पताल में प्रसव पीड़ा से जूझती महिलाओं के बीच हंगामा, आपस में भीड़े दो इंटर्न लेडी डॉक्टर, वीडियो वायरल
Shahdol News | Photo Credit: IBC24
- शहडोल के बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में इंटर्न डॉक्टरों का हंगामा
- महिला स्वास्थ्यकर्मी और ट्रेनी डॉक्टर से की मारपीट
- वीडियो वायरल
शहडोल: Shahdol News शहडोल का बिरसा मुंडा कॉलेज हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों बना रहता है। हाल ही में शहडोल के लेबर रूम में जहां प्रसव पीड़ा से कराहती महिलाएं सुरक्षित इलाज की उम्मीद लेकर प्रसव के लिए भर्ती थी। तभी अचानक वहां इंटर्न लेडी डॉक्टरों ने हंगामा कर दिया। दो इंटर्न लेडी डाक्टर लेबर रूम में प्रवेश करते ही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के ऊपर हमला कर दिया।
Shahdol News इस दौरान बीच बचाव कर रहे एक ट्रेनी डाक्टर से भी हाथापाई हुई है। इंटर्न लेडी डॉक्टरों द्वारा लेबर रूम में घुसकर मारपीट और बदसलूकी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को बयां कर रहा है।
आपको बता दें कि इंटर्न डॉक्टर का यह पहला विवाद नहीं है। इससे पहले भी वह नफीस बस विवाद और महादेव प्रकरण जैसी कई घटनाओं में नाम शामिल रहा है। अब एक बार फिर इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वही इस मामले में मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद व मारपीट की घटना हुई है और जहां मारपीट हुई है वह संवेदनशील जगह है। मामले कि जांच के लिए एक कमेटी गठित कि गई है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Facebook



