Sidhi News
शिवपूजन मिश्रा/सीधी: Sidhi News जिले के नगर निगम में सोमवार को कर्मचारियों और प्रशासन के बीच तनाव देखने को मिला। दरअसल, 24 नवंबर को पीआईसी की बैठक हुई। इस बैठक में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पास हुआ। जैसे ही प्रस्ताव पास हुआ तो भड़के आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि कार्यवाई हुइ्र तो नगर पालिका ठप्प कर देंगे। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर दुर्भावना और पक्षपात का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है।
Sidhi News दरअसल, कुछ समय पहले कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष के ससुर के खिलाफ एक आवेदन दिया था, जिसमें नगर पालिका के रोजमर्रा के कामों में अनुचित हस्तक्षेप की शिकायत दर्ज कराई गई थी। कर्मचारियों का आरोप है कि उसी का रंजिशपूर्ण नतीजा आज की बैठक में देखने मिला।
कर्मचारियों ने कहा कि “अगर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई की गई, तो हम नगर पालिका का पूरा काम रोक देंगे। यह हमारी मजबूरी होगी, इच्छा नहीं।”