महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तराखंड जा रही बस में आग लगी, कोई जख्मी नहीं |

महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तराखंड जा रही बस में आग लगी, कोई जख्मी नहीं

महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तराखंड जा रही बस में आग लगी, कोई जख्मी नहीं

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 12:00 AM IST, Published Date : May 18, 2024/12:00 am IST

शिवपुरी (मध्य प्रदेश), 17 मई (भाषा) महाराष्ट्र के बुलढाणा शहर से एक निजी बस में ‘चार धाम यात्रा’ के लिए उत्तराखंड जा रहे तीर्थयात्री उस समय बाल-बाल बच गए जब शुक्रवार को मध्य प्रदेश में उनके वाहन में अचानक आग लग गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि यात्री तुरंत बस से बाहर आ गए थे, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) विजय यादव ने बताया कि शिवपुरी जिले के कोलारस शहर के पास जब बस में आग लगी तब उसमें आठ बच्चों सहित कुल 30 यात्री सवार थे।

एक महिला यात्री ने बताया, जैसे ही यात्रियों ने बस में से धुआं निकलता देखा, सभी यात्री तुरंत बस से बाहर निकल आए।

बाद में, बस आग की लपटों में घिर गई, जिसे दमकल कर्मियों की मदद से बुझाया गया।

यादव ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आग बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी थी। अधिकारी ने बताया कि आग से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

भाषा सं दिमो नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers