Vaishali Thakkar Suicide Case : ‘सभी आरोप गलत, यह साबित भी हो जाएगा’.. IBC24 पर बोला आरोपी राहुल नवलानी
'सभी आरोप गलत, यह साबित भी हो जाएगा'.. IBC24 पर बोला आरोपी राहुल नवलानी : Vaishali Thakkar Suicide Case : Accused Rahul Navlani said on Ibc24
इंदौरः Vaishali Thakkar Suicide Case टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले को लेकर मुख्य आरोपी राहुल नवलानी ने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज किया है। कोर्ट पेशी के लिए थाने से ले जाते समय IBC24 से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि उनके उपर लगे सभी आरोप गलत है जो कि साबित हो जाएंगे । इंदौर पुलिस ने बुधवार देर शाम मांगलिया से राहुल नवलानी को टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रकरण में गिरफ्तार किया था। आज राहुल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Read More : Urusa Javed : उर्फी जावेद से भी ज्यादा BOLD हैं उनकी बहन, फोटोज देखकर हो जाएंगे मदहोश
Vaishali Thakkar Suicide Case बता दें कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने रविवार को अपने इंदौर के घर में सुसाइड कर ली थी. वैशाली ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टॉप रेटिंग वाले शो में काम कर चुकी थीं। 29 साल की वैशाली अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली थीं। वहीं एक्ट्रेस के सुसाइड जैसे कदम उठाने से उनके परिवार ही नहीं बल्कि फैंस और दोस्त भी सदमें में हैं। इन सबके बीच पुलिस को वैशाली के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या की वजह और जिम्मेदार लोगों के नाम भी लिखे हैं। जिसमें राहुल नवलानी का नाम शामिल है।

Facebook



