Jabalpur News: टमाटर से भी महंगा हुआ अदरक, जबलपुर में भी सब्जियों ने दिखाए नखरे
Jabalpur News: टमाटर से भी महंगा हुआ अदरक, जबलपुर में भी सब्जियों ने दिखाए नखरे Vegetables became costlier in Jabalpur as well
Vegetables became costlier in Jabalpur as well
जबलपुर : Vegetables became costlier in Jabalpur as well बारिश लोगों के स्वाद और सेहत पर भारी पड़ने लगी है,जिसके चलते जबलपुर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। एक माह पहले तक 15 से 20 रुपये तक मिलने वाली सब्जियां 100 से 250 रुपए तक पहुंचने को बेकरार है।
Read More: Kawardha News: एक ऐसा गांव जहां के बच्चे आज भी हैं शिक्षा से दूर, ना ही सड़के, ना स्कूल
Vegetables became costlier in Jabalpur as well सब्जियों के दाम बढ़ने के चलते लोगों का बजट और खाने का मेन्यु दोनों गड़बड़ा गए है,क्योंकि सब्जियों के दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनकी आय सीमित है। इन सब्जियों की कीमत में अदरक 120 से 140 230 रु. किलो पहुंच गए हैं तो हरी धनिया 30 से 80, करेला 40 से 80 रु किलो पहुंच गए हैं।

Facebook



