Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral : आचार्य विद्यासागर जी महाराज का वीडियो वायरल, देवलोकगमन से पहले एकांत में की थी ये क्रियाएं..
Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral: ये दुर्लभ वीडियो में आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज योगक्रियाएं करते हुए दिख रहे हैं।
Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral
Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral : जबलपुर। रविवार को ब्रम्हलीन हुए महान संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज की याद में सबकी आंखें नम हैं। इस बीच आचार्य श्री का एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है। ये दुर्लभ वीडियो में आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज योगक्रियाएं करते हुए दिख रहे हैं। यूं तो आचार्य श्री रोज़ योगक्रियाएं किया करते थे लेकिन ये एकांत में होती थीं।
Acharya Shri Vidyasagar Yoga Video Viral : इस वीडियो में वो अपने किसी भक्त को योग क्रिया का प्रशिक्षण देते हुए दिख रहे हैं। योगक्रिया का प्रशिक्षण देते हुए आचार्य श्री का ये वीडियो उनके एक भक्त नें बनाया था जो अब उनके ब्रम्हलीन होने के बाद सामने आया है। आपको ये भी बता दें कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने जबलपुर में 5 चातुर्मास किए थे। सन् 1984 से लेकर 2021 तक आचार्य श्री ने जबलपुर में 5 बार चातुर्मास किए थे और जबलपुर में 17 साधकों को मुनिदीक्षा दी थी।

Facebook



