Vidisha borewell update : अस्मिता को बोरवेल से निकाला गया बाहर, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा अस्पताल
Vidisha borewell update : बोरवेल में गिरी अस्मिता को बाहर निकाला गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बच्ची को सिरोंज अस्पताल भेजा गया।
Vidisha borewell update
विदिशा। सिरोंज तहसील के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम कजरी बरखेड़ा में एक 2साल की बच्ची अस्मिता पिता इंदर अहिरवार करीब 15 से 20 फीट गहरे बोर के गड्ढे में गिर गई। वहीं इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। बोरवेल में गिरी अस्मिता को बाहर निकाला गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बच्ची को सिरोंज अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गड्ढा उनके मकान के आंगन में है उसमें साढे 12 फीट में गिरकर अटकी हुई है। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को सुबह 11 बजे हुई। सूचना उपरांत स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया गया। तत्पश्चात ज़िला मुख्यालय से तत्काल प्रभारी ज़िलाधीश महोदय, पुलिश अधीक्षक महोदय मौके पर उपस्थित हुए। प्रशासन के साथ NDRF, SDRF एवं चिकित्सीय दल भी मौके पर रवाना किया गया लगभग 5:00 बजे एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बचाव कार्य मे तत्काल ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई।

Facebook



