Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर भर्ती रैली 21 अगस्त से, 15 जिलों के 7000 से अधिक युवाओं की होगी परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल
Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर भर्ती रैली 21 अगस्त से, 15 जिलों के 7000 से अधिक युवाओं की होगी परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल Vidisha News
Agniveer Bharti 2025/Image Source: IBC24
- विदिशा में 21 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली,
- 15 जिलों से 7000 से अधिक युवा होंगे शामिल,
- स्टेडियम में तैयारियाँ जोरों पर,
विदिशा: Vidisha News: मध्यप्रदेश के विदिशा में 21 अगस्त से 1 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इस भर्ती रैली में मध्य प्रदेश के 15 जिलों के 7 हजार से ज़्यादा युवा शामिल होंगे। रैली में 1600 मीटर लंबी दौड़, फिजिकल टेस्ट और अन्य परीक्षाएँ होंगी। Agniveer Bharti 2025
Agniveer Bharti 2025: विदिशा के स्टेडियम में आयोजित इस रैली को लेकर ट्रैक तैयार किया जा रहा है। बारिश के चलते स्टेडियम में काफी अव्यवस्थाएँ देखी गईं। जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम को दुरुस्त कराने का काम किया जा रहा है। स्टेडियम के 400 मीटर लंबे रनिंग ट्रैक पर 4 चक्कर में 1600 मीटर लंबी दौड़ होनी है। इस पूरे रनिंग ट्रैक पर पहले से मिट्टी बिछी हुई थी, लेकिन वह मिट्टी बारिश की वजह से दलदल में बदल गई है। अब वहाँ पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। अधिकारियों ने मिट्टी वाले रनिंग ट्रैक पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।
Agniveer Bharti 2025: मेजर जोगिंदर सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती को लेकर बैतूल, छिंदवाड़ा, पन्ना, गुना, सीहोर, राजगढ़, अशोकनगर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, दमोह सहित अन्य जिलों के 7000 से ज़्यादा युवा विदिशा स्टेडियम में पहुँचेंगे। जहाँ 1600 मीटर की दौड़ के बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। साथ ही भोजन, आवास, ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट का भी इंतज़ाम किया जा रहा है। स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। युवाओं के साथ आने वाले परिजनों के ठहरने का भी इंतज़ाम कराया गया है।

Facebook



