Painful end of love: बेपनाह मोहब्बत का दर्दनाक अंत, प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान…
couple committed suicide by jumping in front of train in vidisha एक बेपनाह प्यार करने वाले जोड़े का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
Couple commits suicide
couple committed suicide: विदिशा। मध्यप्रदेश के जिले विदिशा से एक बेपनाह प्यार करने वाले जोड़े का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। विदिशा के कुरवाई थाना अंतर्गत दो अलग-अलग गांव के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिकाओं ने पनवेल एक्सप्रेस के सामने खड़े होकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने पूरे प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
जानें पूरा मामला
कुरवाई थाना अंतर्गत ग्राम आगासौद निवासी संजू कुशवाहा और इसी थाना के अंतर्गत ग्राम ककरुआ की रहने वाली युवती जोली ने आत्महत्या कर ली है। लड़का पेशे से डीजे चलाने का काम करता था। पुलिस ने दोनों के शव बरामद करके पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं और पूरे प्रकरण में सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
couple committed suicide: घटना की जानकारी देते हुए एसआई जीआरपी के मुताबिक एक लड़का और एक लड़की पनवेल एक्सप्रेस के सामने रात्रि में खड़े हो गए। उनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिसकी सूचना ड्राइवर ने संबंधित स्टेशन पर दी, तब जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने दोनों शव का पंचनामा बनाया। जांच अधिकारी के मुताबिक 21 साल का संजू कुशवाहा कुरवाई थाना अंतर्गत आगासोद का रहने वाला है और वहीं युवती जिसका नाम जोली खंगार है वह ग्राम ककरुआ की रहने वाली है।
Read more: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ हुआ और खतरनाक, इन जिलों में बरपाएगा कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट
पुलिस ने दी जानकारी
couple committed suicide: मलखान सिंह यादव एसआई जीआरपी (एक लड़का और एक लड़की एक ट्रेन 15065 के सामने खड़े हो गए और वहीं उनकी मौत हो गई। तब ट्रेन के ड्राइवर ने डिप्टी एसएस को इसकी सूचना दी फिर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो करवाई थानांतर्गत ग्राम आगासौद का 21 वर्ष का संजू कुशवाह और इसी थाना अंतर्गत ग्राम काकरवा की जोली खंगार लड़की है)। हम लोग घटनास्थल पर आए तो दोनों शवों के पंचनामा बनाए हैं। पूरे प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
रिपोर्टर: MANOJ PANDEY IBC24

Facebook



