Vidisha News: खेल-खेल में बुझ गया घर का चिराग, इस हादसे ने ले ली 12 साल के मासूम बेटे की जान

खेल-खेल में बुझ गया घर का चिराग, इस हादसे ने ले ली 12 साल के मासूम बेटे की जान 12 year old innocent son died in a painful accident

Vidisha News: खेल-खेल में बुझ गया घर का चिराग, इस हादसे ने ले ली 12 साल के मासूम बेटे की जान

Painful death of a 12-year-old boy who climbed a tree to pluck mangoes

Modified Date: April 5, 2023 / 04:57 pm IST
Published Date: April 5, 2023 4:55 pm IST

विदिशा। जिले की तहसील लटेरी थाना अंतर्गत ग्राम महोटी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां इसी गांव में रहने वाला 12 साल का मासूम बालक घर से खेलते-खेलते आम के पेड़ के पास जा पहुंचा और कैरी तोड़ने के लिए वह पेड़ पर चढ़ा, इस दौरान पैर फिसलने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Read more: अंधे कत्ल की गुत्थी उलझी, महिला की हुई पहचान, हत्यारे का नहीं चल पा रहा सुराग

घटना की सूचना लगते ही ग्रामीणजन फौरन ही उसे लटेरी के स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मासूम बालक के पिता प्रहलाद कुशवाह को दो लड़के और एक लड़की है, जिसमें सबसे 12 साल के बड़े बेटे की आम के पेड़ पर चढ़ने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में