MP CM Rise School: राम की तरह नाम वाले इस प्रिंसिपल ने फेयरवेल पार्टी में सुनाई अश्लील शायरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो |

MP CM Rise School: राम की तरह नाम वाले इस प्रिंसिपल ने फेयरवेल पार्टी में सुनाई अश्लील शायरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

MP CM Rise School: राम की तरह नाम वाले इस प्रिंसिपल ने फेयरवेल पार्टी में सुनाई अश्लील शायरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra singh chauhan

Modified Date:  February 2, 2024 / 06:31 PM IST, Published Date : February 2, 2024/6:31 pm IST

विदिशा।MP CM Rise School: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी तहसील में सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्रचार्य रामेश्वर शर्मा का एक अश्लीलता भरा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है l यह वीडियो सीएम राइज में बच्चों की फेरेवल (विदाई) पार्टी का बताया जा रहा है। सीएम राइज स्कूल के एक कमरे में बने इस मंच पर प्राचार्य रामेश्वर शर्मा खड़े हैं तो मंच के सामने स्कूल में पढ़ने वाले कुछ लड़के एक तरफ बैठे हैं, तो दूसरी तरफ स्कूल की छात्राएं बैठी हैं। वायरल वीडियो में प्राचार्य रामेश्वर शर्मा बच्चों की तरफ इशारा करते हुए एक अश्लीलता भरी शायरी पढ़ते नजर आ रहे हैं।

Read More: MP Board Exam Latest News : बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के साथ शिक्षा विभाग की ‘अग्नि परीक्षा’, खाकी के साए में स्टूडेंट्स देंगे पेपर, जानें कैसी रहेगी सुरक्षा 

प्राचार्य, रामेश्वर शर्मा लड़को की तरफ इशारा करते हुए शायराना अंदाज में कहते हैं कि देवताओं से बोलो पहले पैदा करें, फिर तुम्हारी तरफ देवियां आएंगी, फिर लड़कियों की तरफ इशारा करते हुए रामेश्वर कहते हैं खिड़कियां खोलकर सोया मत किजिए, वरना दीवानों की सीटियां आयेगी। तुम से मिलने को बेताब है दिल बहुत, जाने जून की छुट्टियां कब आयेगी, तुमसे मिलने बेताब है दिल बहुत। नाम रामेश्वर शर्मा, राम की तरह नाम वाला यह प्राचार्य स्कूल में किस तरह की शिक्षा बच्चों को दे रहा है उसकी इसी हरकत से अंदाजा लगाया जा सकता है।

Read More: E-Fasting: एक साथ सैंकड़ो बच्चों ने ली ई-उपवास की शपथ, SDM ने की बच्चों के उत्तम भविष्य की कामना, मोबाइल के अच्छे -बुरे प्रभाव से कराया अवगत 

MP CM Rise School:  फिलहाल मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा बच्चों को उच्चतम शिक्षा के लिए जिन सीएम राइज स्कूलों की स्थापना की गई थी।वहां के प्राचार्य के द्वारा किस भाषाशैली में शिक्षा दी जा रही है। वहीं जब कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के संज्ञान में लाया गया तो कलेक्टर उमा शंकर भार्गव द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात कही जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी द्वारा बताया गया आपके द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई है जिसकी मैं जांच करता हूं और अगर शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य अगर सामने आता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp