Vidisha News: पुलिस की धमकियों से परेशान परिवार! बच्चों को ठेले पर बैठाकर पैदल मुख्यमंत्री से मिलने निकले, सीएम से इंसाफ की गुहार

Vidisha News: पुलिस की धमकियों से परेशान परिवार! बच्चों को ठेले पर बैठाकर पैदल मुख्यमंत्री से मिलने निकले, सीएम से इंसाफ की गुहार

Vidisha News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रिश्वत पकड़वाने वाले की लड़ाई
  • परिवार बच्चों के साथ भोपाल के लिए निकला
  • परिवार न्याय के लिए सड़कों पर

विदिशा: Vidisha News: इंसाफ की मांग को लेकर विदिशा का एक परिवार पैदल ही भोपाल के मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़ा। पीड़ित का कहना है कि जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होगी वह विदिशा वापस नहीं आएगा।

दरअसल, विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले विक्रम अहिरवार ने पुलिसकर्मी संजय सिंह को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के द्वारा पकड़वाया था। इसके बाद से एसआई संजय सिंह और उसके सहयोगी पुलिसकर्मी विक्रम को लगातार झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित विक्रम ने इस बात की शिकायत कई बार विदिशा एसपी से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर विक्रम ने यह कदम उठाया और पूरे परिवार के साथ बच्चों को ठेले पर बैठाकर भोपाल मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़ा।

Vidisha News: विक्रम की मांग है कि रिश्वत के आरोपी एसआई संजय सिंह को जिले से बाहर भेजा जाए अन्यथा वह और उसके परिवार को लगातार परेशान करता रहेगा। इस मामले में एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने कहा कि फरियादी के विरुद्ध थाने में कई प्रकार के आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल एसआई संजय सिंह के खिलाफ विक्रम ने कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए हैं।

यह भी पढ़ें

विदिशा परिवार भोपाल क्यों पैदल निकला?

परिवार इंसाफ की मांग को लेकर, लगातार धमकियों और झूठे मामलों से परेशान होकर भोपाल मुख्यमंत्री आवास के लिए निकला।

विदिशा मामले में आरोपी कौन है और विक्रम की क्या मांग है?

आरोपी हैं एसआई संजय सिंह, और विक्रम की मांग है कि उसे जिले से बाहर भेजा जाए।

विदिशा इंसाफ मांग मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

एडिशनल एसपी ने कहा कि विक्रम के खिलाफ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल एसआई संजय सिंह के खिलाफ ठोस सबूत नहीं पेश किए गए।