Vidisha News: जब कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, ग्रामीणों ने लगाया धक्का, मरीज की जान बचाने को दौड़ा पूरा गांव

Vidisha News: जब कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, ग्रामीणों ने लगाया धक्का, मरीज की जान बचाने को दौड़ा पूरा गांव

Vidisha News: जब कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, ग्रामीणों ने लगाया धक्का, मरीज की जान बचाने को दौड़ा पूरा गांव

Vidisha News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 15, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: July 15, 2025 3:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बदहाल सड़क बनी जानलेवा रास्ता,
  • कीचड़ में फंसी एंबुलेंस,
  • मरीज को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल.

विदिशा: Vidisha News: जिले की नटेरन तहसील के ग्राम बांसखेड़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बदहाल सड़क और प्रशासन की लापरवाही के चलते एक गंभीर मरीज की जान पर बन आई।जानकारी के अनुसार बांसखेड़ी गांव में सोमवार को एक मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया।

Read More : सड़क पर बैठे गौवंशों को रौंदता निकल गया ट्रक, 17 गायों की मौके पर मौत, न्यायधानी में फिर दोहराया गया दर्दनाक मंजर

Vidisha News: खराब सड़कों और कीचड़ से जूझती एंबुलेंस किसी तरह गांव तक तो पहुंच गई, लेकिन जब वह मरीज को लेकर वापस लौटने लगी तो गांव से बाहर निकलते ही कीचड़ में बुरी तरह फंस गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने एंबुलेंस को धक्का देकर निकालने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं निकली, तो मरीज को निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद मरीज को विदिशा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 ⁠

Read More : छतीसगढ़ के BJP विधायक के PA पर भड़के लोग! शिव मंदिर में अभद्रता के आरोप में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मनोज शुक्ला को हटाने की उठी मांग

Vidisha News: यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले के कई ग्रामीण अंचलों में खराब सड़कों के कारण एंबुलेंस फंसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गांववासियों का कहना है कि करीब 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क की मरम्मत के लिए वे कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पूरे मामले पर जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि जनपद सीईओ और एई को मौके पर भेजा गया है, और जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।