Publish Date - July 17, 2025 / 01:12 PM IST,
Updated On - July 17, 2025 / 03:14 PM IST
Vidisha Viral Video/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
ASI का व्यक्ति से रिश्वत मांगते वीडियो आया सामने,
व्यक्ति से ASI ने कहा- मैंने अपना काम कर दिया,
पैसे देना हो तो दो वरना मत दो- ASI दिलेराम प्रजापति,
विदिशा: Vidisha News: विदिशा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक एएसआई खुलेआम रिश्वत मांगता नजर आ रहा है। यह वीडियो 16 जुलाई की दोपहर का बताया जा रहा है जो थाने से करीब 200 मीटर दूर एक पेट्रोल पंप के सामने रिकॉर्ड किया गया। Vidisha Viral Video
Vidisha Viral Video: वीडियो में एएसआई दिलेराम प्रजापति एक व्यक्ति से कह रहे हैं की मैंने अपना काम कर दिया है पैसे देना हो तो दो वरना मत दो। जवाब में शख्स कहता है कि वह पैसे परसों दे देगा। इस पर एएसआई बोलते हैं की मुझे छुट्टी पर जाना है। यह बातचीत स्पष्ट तौर पर यह दर्शाती है कि अधिकारी काम के बदले अवैध रूप से पैसे मांग रहा था।
Vidisha Viral Video: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। विदिशा एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआई दिलेराम प्रजापति को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।