vijaypur assembly by-election: मतदान के बीच नजरबंद किए गए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी, कलेक्टर ने बताई वजह

Vijaypur assembly by-election: बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को नजरबंद किया गया है। प्रत्याशी रामनिवास रावत और मुकेश मल्होत्रा नजरबंद हैं। कार्यकर्ता आपस में लड़े नहीं, इसके लिए नजजरबंद किया गया है।

vijaypur assembly by-election: मतदान के बीच नजरबंद किए गए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी, कलेक्टर ने बताई वजह

vijaypur assembly by-election

Modified Date: November 13, 2024 / 12:44 pm IST
Published Date: November 13, 2024 12:44 pm IST

भोपाल: vijaypur assembly by-election: मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी है। इस बीच विजयपुर विधानसभा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामनिवास रावत को नजरबंद कर दिया गया है। वहीं प्रशासन ने मुकेश मल्होत्रा को वीरपुर में नजरबंद किया हुआ है। विजयपुर विधानसभा में दोपहर 11 बजे तक 38.26% वोटिंग हुई है।

vijaypur assembly by-election: श्योपुर में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। 90 फीसदी शिकायत आई, जो सिर्फ अफवाह निकली हैं, बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को नजरबंद किया गया है। प्रत्याशी रामनिवास रावत और मुकेश मल्होत्रा नजरबंद हैं। कार्यकर्ता आपस में लड़े नहीं, इसके लिए नजजरबंद किया गया है।

read more : एल्युमिनियम उद्योग ने एल्युमीनियम ‘स्क्रैप’ पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की

 ⁠

इसके पहले यह शिकायत आई थी कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान विवाद हुआ है। वीरपुर के शीखेड़ा मतदान केंद्र पर हंगामा होने की खबर आयी थी। जिसमें बताया कि यहां पर दो पक्षों में पथराव और लाठी डंडे चले थे। विवाद में 4 लोगों के घायल होने की भी खबर आयी थी। जहां मतदान प्रभावित करने की कोशिश की गई थी। यह वीरपुर थाना इलाके के शीखेड़ा गांव का मामला है, जहां सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा था।

read more : ‘बैग’ की जांच कोई मुद्दा नहीं, केवल उद्धव की वोट मांगने की तिकड़म: फडणवीस

विजयपुर उपचुनाव पर पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट

विजयपुर उपचुनाव पर पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि ”विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान आज सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हो रहा है। वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, अपराधी मतदान केंद्रों पर काबिज हैं, वोट ना डालने से नाराज़ मतदाता धरने पर बैठे हैं, बहू बेटियों से गली गलौज हो रही है।ज़िम्मेदार लोग धृतराष्ट्र बने बैठे हैं, लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है। माननीय चुनाव आयोग @ECISVEEP आप ध्यान देंगे क्या?”


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com