बेटी की शादी में कांग्रेस नेता ने छपवाया ऐसा कार्ड जो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, मेहमानों को दी जाएगी संविधान की कॉपी
कांग्रेस नेता ने छपवाया ऐसा कार्ड जो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल! Viral Congress Leader Phool Singh Baraiya's Daughter Wedding Card
ग्वालियर: Phool Singh Baraiya’s Daughter Wedding चंबल ग्वालियर अंचल में कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया की डॉक्टर बेटी की शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के नाम के बाद लिखा है भारत का संविधान बचाना है, लोकतंत्र बचाना है।
Phool Singh Baraiya’s Daughter Wedding इतना ही नहीं आगे लिखा है भारत के 140 करोड़ नागरिकों का हक, अधिकार बचाना है, तभी भारत देश बचेगा। सोशल मीडिया पर इस अनोखे शादी के कार्ड पर खूब चर्चा हो रही है,यह तो सिर्फ शादी का कार्ड है। बारातियों को मिलनी के रूप में एक-एक संविधान की कॉपी भेंट दी जाएगी। उन्होंने संविधान की 400 कॉपी छपवा ली गई हैं।
बता दें कि शादी 11 अप्रैल को सनसिटी के पास राजबाग गार्डन से होने जा रही है। चर्चा ऐसी भी है कि शादी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ भी शामिल हो रहे हैं। ग्वालियर-चंबल अंचल में एक दलितों के नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व विधायक फूलसिंह बरैया अभी कांग्रेस नेता हैं।

Facebook



