Panchayat by-election in MP : पंचायत उप चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 5 जनवरी को होगा मतदान, इस दिन आएंगे नतीजे
Panchayat by-election in MP : प्रदेश में पंचायत के विभिन्न पदों पर होने वाले उप चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।
Indian and Kazakhstan armies
भोपाल : Panchayat by-election in MP : प्रदेश में पंचायत के विभिन्न पदों पर होने वाले उप चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के 61 हजार 936 पंच और 1364 अन्य पदों पर 5 जनवरी को मतदान होगा। इस चुनाव के परिणाम 10 जनवरी को आएंगे।
यह भी पढ़ें : CM बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी, अगले साल छत्तीसगढ़ में होगी जी-20 समूह की बैठक…
Panchayat by-election in MP : जारी कार्यक्रम के अनुसार, 61 हजार 936 पंच पदों और 1364 अन्य पदों के लिए 15 दिसंबर से नामांकन पात्र भरे जाएंगे। इसके बाद 23 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने 26 दिसंबर तक नाम वापसी की तारीख तय की है।

Facebook



