MP Panchayat Chunav : दूसरे चरण का मतदान शुरु, 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, 284 पंचायतों में बनाए 961 पोलिंग बूथ
दूसरे चरण का मतदान शुरु, 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान : Voting for the second phase begins, more than 5 lakh voters will vote, 961 polling booths set up in 284 panchayats...
रीवा । मध्यप्रदेश दूसरे चरण के लिए मतदान शुरु हो गए हैं। पोलिंग बूथ में सुबह से ही भारी भीड़ दिख रही हैं। पंचायत चुवान आम चुनाव से कहीं ज्यादा अहम माने जाते है। इसमें आम जनता प्रत्यक्ष रुप से अपने प्रतिनिधि को अपनी समस्या सुना सकते है। सही मायने में इसी चुनाव में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जनता के बीच आकर उनकी समस्या सुनते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : बुमराह को मिला गोल्डन चांस, रच सकते हैं इतिहास, जाने क्यों खास है टीम इंडिया के लिए ये मैच…
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में 5 लाख से अधिक मतदाता आज मतदान करेंग। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को सही ढंग से संपन्न कराने के लिए 284 पंचायतों में 961 पोलिंग बूथ बनाए है। आज रीवा, गंगेव और रायपुर कर्चुलियान जनपद में मतदान हो रहे है। आज सुबह से मतदात अपना मत दान करन के लिए कतारों में खड़े है।
भिंड और अटेर जनपद के 149 पंचायत में मतदान शुरु हो गए। 686 मतदान केंद्र पर वोटिंग हो रही है। कटनी में भी सुबह सात बजे से मतदाता पोलिंग बूथ पर कतार में लगे हुए है।
जिले के बड़वारा और कटनी विकासखंड में सुबह से मतदान केंद्र मतदाओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पहले चरण में हिंसा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाई गई है। सुबह 7 से शाम 3 बजे तक मध्यप्रदेश के इन क्षेत्रों में मतदान होंगे। ़
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



