स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा का VRS अमान्य, गृह विभाग ने विभागीय जांचों का हवाला देकर खारिज किया आवेदन
स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा का VRS अमान्य, विभागीय जांचों का हवाला देकर खारिज किया आवेदन:VRS of Special DG Purushottam Sharma invalid
500 people joined BJP
VRS of Special DG Purushottam Sharma invalid : भोपाल। स्पेशन डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया था जिसके बाद गृह विभाग ने उनका वीआरएस आमान्य कर दिया है। बता दें कि विभागीय जांचों का हवाला देकर आवेदन को अमान्य किया गया है। स्पेशन डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने गृहविभाग को भेजा था ये आवेदन जिसके बाद वीआरएस अमान्य किया गया है।

Facebook



