Weather update: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में ‘येलो अलर्ट’ जारी, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
Warning of heavy rain in many districts of MP Yellow Alert issued :प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में 'येलो अलर्ट'..
Weather Update
भोपाल। MP weather update : मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने प्रदेश के पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर मूसलाधार बारिश होने को लेकर बृहस्पतिवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। वहीं रीवा संभाग में भारी बारिश का की संभावना है। पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलो में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
MP में जारी अलर्ट
मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन काफी ज्यादा अस्त-व्यस्त हो गया है। अभी भी कुछ स्थानें में लोगों को बाढ़ की स्थिति पैदा होने के कारण दुसरे स्थानों पर सुरक्षित ले जाया जा रहा है। बीते दो दिनों से एमपी के कुछ स्थानें पर बारिश से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन मौसम ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है।
चंबल नदी ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड
इसके साथ ही आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की चंबल नदी का तीन साल का रिकॉर्ड टूट चुका है। जिससे चम्बल रौद्र रूप में आ चुकी है। चम्बल का पानी एक दर्जन से अधिक गांव में बने घरों में घुसने लगा है। गांव में पानी भरने से ग्रामीणों ने आनन-फानन में अपनी घर गृहस्थी का सामान समेटकर छत की शरण ले ली है, वहीं कुछ सामान भी डूब चुका है। अब यह ग्रामीण अपने परिवार के साथ घरों की छत पर खुले आसमान के नीचे जिंदगी की गुजर बसर करने को मजबूर है। बता दे कि कलेक्टर सतीश कुमार और एसपी शैलेन्द्र सिंह बाढ़ पर नजर बनाए हुए है। अगर गांव डूबता है तो उनको एनडीआरएफ एसडीआरएफ की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा। इस दौरान सहकारिता मंत्री बोट के सहारे बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे। उन्हें राशन पानी के पैकिट उपलब्ध कराकर ग्रामीणों को ढांढस बंधाया।

Facebook



