weather update: मिलेगी गर्मी से राहत, प्रदेश में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार
MP weather update: मध्य प्रदेश वासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मानसून की दस्तक में अभी भी करीब 8 से 10 दिन बाकी है।
Clouds will rain heavily in the capital tomorrow, Meteorological Department issued alert
MP weather update 2022 : भोपाल। मध्य प्रदेश वासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मानसून की दस्तक में अभी भी करीब 8 से 10 दिन बाकी है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट सागर, रायसेन, सीहोर और नर्मदापुरम में गरज-चमक के साथ बूंदाबादी की संभावना जताई गई है।
वहीं राजगढ़, ग्वालियर, दतिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी और सतना जिले में लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। तापामान की बात करें, तो भोपाल में 42.7℃, इंदौर में 40.6℃ रहा तापमान, जबलपुर में 43.4℃, ग्वालियर में 46.2℃ रहा तापमान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान नौगांव में 47℃ दर्ज किया गया।
MP weather update: वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में राजस्थान से आ रही गर्म हवा ने प्रदेश का तापमान बढ़ा दिया है। प्रदेश के 11 से अधिक जिले लू चपेट में है। आज भी लू के आसार हैं। मुंगेली सबसे गर्म जिला रहा। यहां तापमान 47.6 पहुंच गया। तापमान को देखते हुए डॉक्टर्स ने 12 से 4 बजे के बीच घर से न निकलने चेतावनी दी है।

Facebook



