विधायक के खिलाफ दिखाई खबर तो पुलिस ने पत्रकार को दोस्तों समेत अर्धनग्न कर फोटो किए वायरल

मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के कुछ पत्रकारों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ खबर दिखाई तो पुलिस ने पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं उन्हें गिरफ्तार करके अर्धनग्न कर थाने में बिठा दिया। इसके बाद उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

विधायक के खिलाफ दिखाई खबर तो पुलिस ने पत्रकार को दोस्तों समेत अर्धनग्न कर फोटो किए वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: April 7, 2022 7:26 pm IST

सीधीः मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक पत्रकार ने जब बीजेपी विधायक के खिलाफ खबर दिखाई तो पुलिस ने पत्रकार और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं उन्हें गिरफ्तार करके अर्धनग्न कर थाने में बिठा दिया। इसके बाद उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

Read more :  LIVE Breaking News Update 7 April 2022: पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, आंध्रप्रदेश में फिर से होगा मंत्रिमंडल का गठन

बताया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे लोगों में एक पत्रकार कनिष्क तिवारी और बाकी नाट्यकर्मी है। इन पर आरोप है कि स्थानीय भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर दिखाई है। इसके साथ ही उनके बेटे की फेक आईडी बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक को बदनाम करने के आरोप लगाए गए हैं। यह एफआईआर भी विधायक के बेटे की शिकायत पर की गई है।

 ⁠

Read more :  बड़ी खबरः पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, आंध्रप्रदेश में फिर से होगा मंत्रिमंडल का गठन

वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इस मसले पर सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि यह मप्र के सीधी जिले के पुलिस थाने की तस्वीर है। यह अर्धनग्न युवा कोई चोर उचक्के नहीं है, ये लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के साथी है। इन्हें अर्धनग्न कर जेल में इसलिए डाला गया क्योंकि इन्होंने भाजपा विधायक के खिलाफ खबर चलाई थी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।