When the girlfriend asked to marry, the angry lover slapped her on the face.
रीवा। Boyfriend Brutalized Girlfriend : मध्य प्रदेश में रीवा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करके साथ चलने की जिद कर रही थी। इस बात से नाराज होकर प्रेमी ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पहले तो प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारा फिर जमीन पर पटककर लातों से उसके मुंह और शरीर पर हमले किए। जिसके बाद लड़की बेहोश हो गई।
Boyfriend Brutalized Girlfriend : दरअसल यह रीवा घटना जिले के मऊगंज की है। जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रेमी-प्रेमिका गांव की सुनसान कच्ची सड़क पर खड़े थे। इसी वक्त प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी। उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैं। बस इतनी सी बात प्रेमी को गुस्सा आया और देखते ही देखते उसने प्रेमिका के साथ गाली-गलौच करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के चलते लड़की घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही।
आउट होने पर आपा खो बैठे विराट कोहली, गुस्से में आकर कर दी ऐसी हरकत कि…
इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला युवक ढेरा गांव का निवासी है। हालांकि थाने पहुंची युवती की मां ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं कराई है, वहीं आरोपी युवक के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई की है।