‘जब नेता कमजोर होता है, तो पार्टी में भी बिखराव होता है’ पंजाब में सीएम बदलने पर कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना
'जब नेता कमजोर होता है, तो पार्टी में भी बिखराव होता' ! 'When the leader is weak, there will be a split in the party' Kailash Vijayvargiya Targets Congress
इंदौर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज इंदौर पहुंचे, जहां वो बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पंजाब समेत अन्य राज्यों में कांग्रेस में चल रही उठापटक को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंतरिक कलह से त्रस्त है। कांग्रेस नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है।
पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन पर कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा कि कांग्रेस में उपापोह की स्थिति है, जब नेता कमजोर होता है, तो पार्टी में भी बिखराव होता है। कई राज्यों में कांग्रेस में भीषण युद्ध चल रहा है।

Facebook



