Video : मन्नत पूरी हुई तो तोल दिया नोटों की गड्डियों से..फिर मंदिर में दान किया ये पूरा पैसा, देखें वीडियो

Ujjain Video Viral : मन्नत पूरी होने पर युवक को 10 लाख से अधिक राशि से तोला गया। तोली गई राशि का संपूर्ण दान मंदिर में ​कर दिया गया।

Video : मन्नत पूरी हुई तो तोल दिया नोटों की गड्डियों से..फिर मंदिर में दान किया ये पूरा पैसा, देखें वीडियो

Ujjian Video Viral

Modified Date: September 13, 2024 / 12:53 pm IST
Published Date: September 13, 2024 12:53 pm IST

उज्जैन। Ujjain Video Viral : अपने कार्यों की सफलता के लिए लोग भगवान से मन्नतें मांगते हैं। जब उनके कार्य पूर्ण हो जाते हैं तो लोग मांगी हुई मन्नत को पूरा करते हैं। उज्जैन जिले से एक खास खबर सामने आई है। जहां मन्नत पूरी होने पर युवक को 10 लाख से अधिक राशि से तोला गया। इतना ही नहीं तोली गई राशि का संपूर्ण दान मंदिर में ​कर दिया गया। ये मामला बड़नगर तहसील का है।

read more : CG Govt Holiday List 2024 PDF: छत्तीसगढ़ में 64 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, मंत्रालय से जारी हुआ आदेश, देखिए छुट्टियों की पूरी सूची

बता दें कि बड़नगर के रहने वाले चतुर्भुज जाट पेशे से किसान हैं। उन्होंने चार साल पहले 30 साल के बेटे वीरेंद्र जाट के लिए श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मन्नत मांगी थी। तय किया था कि मन्नत पूरी होती है, तो बेटे के वजन के बराबर पैसे मंदिर में दान करेंगे। चतुर्भुज ने मन्नत के बारे में तो नहीं बताया, यह जरूर कहा कि मन्नत पूरी हो गई है।

 ⁠

 

चतुर्भुज जाट ने गुरुवार को तेजाजी दशमी के दिन बेटे को नोटों की गडि्डयों में तौलना तय किया। इसके लिए 10-10 के नोटों की एक हजार से ज्यादा गडि्डयां इकट्‌ठा कीं। मंदिर में बड़ा तराजू भी मंगवाया गया। एक तरफ बेटे वीरेंद्र जाट को बैठाया, दूसरी तरफ थैलियों में नोटों के बंडल रखे गए थे। तराजू में वीरेंद्र के वजन के बराबर करीब एक हजार सात गडि्डयां रखी गई थीं। गिनने पर यह राशि 10 लाख 7 हजार निकली। इस रकम को तेजाजी मंदिर के निर्माण कार्य के लिए दान कर दिया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years