प्रियंका गांधी जहां झाड़ू लगा रही है बस वहीं कचरा, लग रहा है कचरा लेकर आई थी दिल्ली से: मंत्री विश्वास सारंग
प्रियंका गांधी जहां झाड़ू लगा रही है बस वहीं कचरा! Where Priyanka is sweeping the garbage, she had brought garbage
भोपाल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के झाड़ू लगाते वायरल हुए वीडियो पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका जहां झाड़ू लगा रही है बस वहीं कचरा है। ऐसा लग रहा है कि वह दिल्ली से ही कचरा अपने साथ लेकर आई थी।
वहीं एक बार फिर बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने पर उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के अभिनेताओं से युवा सबसे ज्यादा प्रेरित होते है। ऐसे में ड्रग्स को रोकने के लिए बॉलीवुड को ही आगे आना होगा।
Read More: बस ऑपरेटरों को बड़ी राहत, तीन माह का 110 करोड़ रुपए टैक्स माफ करेगी सरकार

Facebook



