सीएम शिवराज के दिल्ली दौरे के अटकलों का बाजार गर्म, कांग्रेस ने पूछा-MP का अगला मुख्यमंत्री कौन
कांग्रेस ने पूछा-MP का अगला मुख्यमंत्री कौन! Who is The Next CM of Madhya Pradesh
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में दो बार दिल्ली का दौरा कर चुके है, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। सियासी गलियारे में कई तरह की अटकलें चल रही है।
इस बीच कांग्रेस अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोल करा लिया है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? कांग्रेस ने इसके लिए प्रह्लाद पटेल, उमा भारती, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन दिया है।
Read More: Watch Video: बीच सड़क पर युवती ने कैब चालक को जड़े तमाचे पर तमाचे, तमाशा देखते रहे लोग
कांग्रेस के सीनियर विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं। पलटवार में बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पहले अपनी पार्टी के भीतर अरुण यादव को लेकर चल रही खींचतान को देखे।

Facebook



