Who will be the leader of opposition of MP? : किसे मिलेगा MP विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी? रणदीप सुरजेवाला ने दिया बड़ा बयान
Who will be the leader of opposition of MP? : एमपी में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला ने बयान दे दिया।
Randeep Surjewala's controversial statement on Hema Malini
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक खत्म हुई। बैठक में बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, कमलनाथ, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कमलेश्वर पटेल, डॉ गोविंद सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
read more : #NindakNiyre By Barun Sakhajee: आखिर भाजपा को क्यों दिक्कत हो रही है CM चुनने में?
बैठक में कमलनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी का खाका पेश किया। मध्य प्रदेश के नेताओं ने आला कमान को बताया, क्या होगी लोकसभा चुनाव की रणनीति एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में नेताओं ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा की। बता दें कि कमलनाथ पहले ही पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दौरे की घोषणा कर चुके हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। pic.twitter.com/5cozEmbhhg
— MP Congress (@INCMP) December 8, 2023
प्रभारी सुरजेवाला ने मीडिया से की चर्चा
वहां दिल्ली हाईकमान की बैठक चली तो दूसरी ओर एमपी में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बयान दे दिया। सुरजेवाला ने कहा कि विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष चुनाव जाएगा। विपक्ष का नेता तय करने के लिए आर्ब्जवर विधायक दल की होगी। विपक्ष में सजग पहरेदार के तौर पर सभी के लिए खड़े रहेंगे। सुरजेवाला ने कहा, भाजपा के वादों को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया जाएगा। हम मध्य प्रदेश की जनता का सम्मान करते हैं, विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहेंगे। ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि, नतीजे निराशाजनक हैं, पार्टी फोरम पर हर विषयों पर चर्चा की गई है। अनुशासन को मानते हुए बैठक के बिंदुओं पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए।

Facebook



