शह मात The Big Debate: शादी, जाति और चैलेंज..निशाने पर धीरेंद्र शास्त्री! गोविंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को क्यों दी चुनौती? देखें रिपोर्ट
Dhirendra Shastri Padyatra: शादी, जाति और चैलेंज..निशाने पर धीरेंद्र शास्त्री! गोविंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को क्यों दी चुनौती? देखें रिपोर्ट
Dhirendra Shastri Padyatra
- बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की “हिंदू जोड़ो यात्रा” का दूसरा चरण शुरू
- कांग्रेस ने बाबा को वाल्मीकि समाज की बेटी से शादी करने की दी चुनौती
- बीजेपी बोली – “हिंदू एकता से कांग्रेस को दर्द हो रहा है।”
भोपाल: Dhirendra Shastri Padyatra बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री सक्रिय राजनीति में तो नहीं हैं लेकिन उन्हें सियासत को अपने इर्द गिर्द घुमाने की कला बखूबी आती है। उनकी शुक्रवार से शुरू हुई हिन्दू जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का ये विहंगम दृश्य देखिए। उन्होंने अपनी यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू किया है। दिल्ली से वृन्दावन की 150 किलोमीटर की इस यात्रा में 50 हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे। जाहिर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को एकजुट करने का अभियान चलाया, तो कांग्रेस नया एंगल ढूंढ़ लाई और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी कि- वो वाल्मीकि SC समाज की बेटी से शादी करें तब उन्हें सच्चा माना जाएगा।
Dhirendra Shastri Padyatra कांग्रेस ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसा तो बीजेपी उनके समर्थन में उतर आई और आरोप लगाया कि- हिंदू समाज के एकजुट होने के चलते कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है।
कुलमिलाकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की इस यात्रा से कितने लोग ख़ुद को हिन्दू मानना शुरू करेंगे, ये तो अभी तय नहीं है, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या वे इस यात्रा के जरिए भारत को हिन्दू राष्ट्र बना लेंगे? क्या ये वाकई राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की मुहिम का जवाब है? सवाल ये भी कि- क्या यात्रा के पीछे धीरेंद्र शास्त्री का कोई हिडन राजनीतिक एजेंडा है? और सबसे बड़ा सवाल ये कि बाबा का शादी करना क्या किसी सूबे का पॉलिटिकल एजेंडा हो सकता है? और सवाल ये भी कि – कांग्रेस को आखिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से क्या तकलीफ है?

Facebook



