Vande Bharat: ‘नेतापुत्र’ बेलगाम..बार-बार बदनाम! ये नेता पुत्रों की अकड़ कम क्यों नहीं होती? देखें वीडियो
Vande Bharat: 'नेतापुत्र' बेलगाम..बार-बार बदनाम! ये नेता पुत्रों की अकड़ कम क्यों नहीं होती? देखें वीडियो
Ujjain Mahakaleshwar Temple | Photo Credit: IBC24
- विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर लगा पुजारियों से बदसलूकी का आरोप
- शिवपुरी में बीजेपी नेता के बेटे का वीडियो वायरल
- जिसमें वह हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहा है
उज्जैन: Ujjain Mahakaleshwar Temple हिंदुस्तान में नेताओं के कानून का पालन नहीं करने की खबरें तो आम हैं, लेकिन अब नेतापुत्र भी इसी कड़ी में कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। न कोई पद, न कोई योग्यता, लेकिन नेतापुत्र होने की अकड़ इतनी कि बदसलूकी और बत्तमीजी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे ही कुछ मामले पिछले दिनों बढ़े हैं।
Ujjain Mahakaleshwar Temple देश में रइसजादों का एटिट्यूड ही अलग होता है और नेताओं के बेटों के बारे में तो कहना ही क्या। ये अपने पिता के शक्तियों को अपना मान लेते हैं और नियम-कानून की ऐसी धज्जियां उड़ाते हैं जैसे ये उनके आंगन की जूतियां हो।
एमपी में एक ऐसे नेता पुत्र हैं, जिन्हें देर रात एकाएक भगवान की ऐसी याद आती है कि दर्शन के लिए वो मंदिर प्रबंधन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाने में जरा भी संकोच नहीं करते। ऐसा करते वक्त उन पर पुजारियों से बत्तमीजी करने का भी आरोप लग चुका है।
ये हैं इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला
ताजा मामला महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश का है। वो भी बिना अनुमति के मना करने पर मंदिर के कर्मचारी को धमकाने का भी आऱोप है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति विधायक गोलू शुक्ला को थी न कि उनके बेटे को अब मामले में मंदिर प्रबंधन पर ही कई गंभीर सवाल उठ रहे है कि उन्होंने गर्भ गृह का लाइव प्रसारण करीब 1 घंटे तक क्यों बंद किया है, तो अब सवाल ये है कि दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली है?
इससे पहले वो देवास के चामुंडा मंदिर में देर रात प्रवेश के लिए पुजारी और उसके परिवार से भिड़ चुके हैं। तब भी देर रात अपने समर्थकों के साथ आधी रात मंदिर में प्रवेश करने की जिद करने लगे। मना करने पर पुजारी से बदसलूकी तक कर दी। विवाद बढ़ा तो माफी भी मांग ली थी।
शिवपुरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री मलखान सिंह परिहार का बेटा हर्ष फायरिंग करता दिख रहा है। जिसकी उम्र महज 17 साल है। भाजपा नेता मलखान सिंह परिहार ने वीडियो पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये वीडियो 2023 का है। शादी की सालगिरह के कार्यक्रम में रिश्तेदारों के कहने पर उनके बेटे ने घर के अंदर हर्ष फायर किया था।
इधर बिलासपुर में कुछ रइसजादों ने अपनी लग्जरियस कारों को बीच सड़क पर खड़ी कर जाम कर दिया था। नेशनल हाइवे पर जाम के बाद वहां लोग परेशान होते रहे। खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की। इस मामले में बिलासपुर HC ने संज्ञान लेते पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया और पूछा कि कार की जब्ती कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
कुल मिलाकर सवाल ये है कि इन नेता पुत्रों और रइसजादों की कारगुजारियों पर अगर इन्हें सजा नहीं मिलेगी तो फिर आम जनता के मन में कानून व्यवस्था का कितना सम्मान होगा। ये अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

Facebook



