Vande Bharat: ‘नेतापुत्र’ बेलगाम..बार-बार बदनाम! ये नेता पुत्रों की अकड़ कम क्यों नहीं होती? देखें वीडियो

Vande Bharat: 'नेतापुत्र' बेलगाम..बार-बार बदनाम! ये नेता पुत्रों की अकड़ कम क्यों नहीं होती? देखें वीडियो

Vande Bharat: ‘नेतापुत्र’ बेलगाम..बार-बार बदनाम! ये नेता पुत्रों की अकड़ कम क्यों नहीं होती? देखें वीडियो

Ujjain Mahakaleshwar Temple | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 22, 2025 / 11:45 pm IST
Published Date: July 22, 2025 11:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर लगा पुजारियों से बदसलूकी का आरोप
  • शिवपुरी में बीजेपी नेता के बेटे का वीडियो वायरल
  • जिसमें वह हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहा है

उज्जैन: Ujjain Mahakaleshwar Temple हिंदुस्तान में नेताओं के कानून का पालन नहीं करने की खबरें तो आम हैं, लेकिन अब नेतापुत्र भी इसी कड़ी में कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। न कोई पद, न कोई योग्यता, लेकिन नेतापुत्र होने की अकड़ इतनी कि बदसलूकी और बत्तमीजी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे ही कुछ मामले पिछले दिनों बढ़े हैं।

Read More: Sehore Farmer Viral Video: 90 साल के ससुर और 60 साल की बहू बना रहे ‘मदर इंडिया’ की मिसाल, देसी जुगाड़ से कर रहे खेत की जुताई, देखिए वायरल वीडियो

Ujjain Mahakaleshwar Temple देश में रइसजादों का एटिट्यूड ही अलग होता है और नेताओं के बेटों के बारे में तो कहना ही क्या। ये अपने पिता के शक्तियों को अपना मान लेते हैं और नियम-कानून की ऐसी धज्जियां उड़ाते हैं जैसे ये उनके आंगन की जूतियां हो।

 ⁠

Read More: Jodhpur: अपनी ही जीजा के साथ ऐसा काम कर रही थी साली, देखकर पत्नी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एमपी में एक ऐसे नेता पुत्र हैं, जिन्हें देर रात एकाएक भगवान की ऐसी याद आती है कि दर्शन के लिए वो मंदिर प्रबंधन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाने में जरा भी संकोच नहीं करते। ऐसा करते वक्त उन पर पुजारियों से बत्तमीजी करने का भी आरोप लग चुका है।

Read More:Indore Missing Case: दुष्कर्म केस की पीड़िता लापता! आरोपी फरदीन पर अपहरण की आशंका, परिजनों के आरोप के बाद बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

ये हैं इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला

ताजा मामला महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश का है। वो भी बिना अनुमति के मना करने पर मंदिर के कर्मचारी को धमकाने का भी आऱोप है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति विधायक गोलू शुक्ला को थी न कि उनके बेटे को अब मामले में मंदिर प्रबंधन पर ही कई गंभीर सवाल उठ रहे है कि उन्होंने गर्भ गृह का लाइव प्रसारण करीब 1 घंटे तक क्यों बंद किया है, तो अब सवाल ये है कि दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली है?

Read More: Suhana Khan sexy video: सुहाना खान ने शेयर किया सेक्सी वीडियो, अलग ही अंदाज में नजर आयी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर 

इससे पहले वो देवास के चामुंडा मंदिर में देर रात प्रवेश के लिए पुजारी और उसके परिवार से भिड़ चुके हैं। तब भी देर रात अपने समर्थकों के साथ आधी रात मंदिर में प्रवेश करने की जिद करने लगे। मना करने पर पुजारी से बदसलूकी तक कर दी। विवाद बढ़ा तो माफी भी मांग ली थी।

Read More: Vande Bharat: अचानक इस्तीफा..आखिर क्या हुआ? धनखड़ का इस्तीफा..हंगामा क्यों बरपा? देखें वीडियो 

शिवपुरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री मलखान सिंह परिहार का बेटा हर्ष फायरिंग करता दिख रहा है। जिसकी उम्र महज 17 साल है। भाजपा नेता मलखान सिंह परिहार ने वीडियो पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये वीडियो 2023 का है। शादी की सालगिरह के कार्यक्रम में रिश्तेदारों के कहने पर उनके बेटे ने घर के अंदर हर्ष फायर किया था।

Read More: OBC Reservation: मध्यप्रदेश में ओबीसी को मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण? सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाने की रखी मांग 

इधर बिलासपुर में कुछ रइसजादों ने अपनी लग्जरियस कारों को बीच सड़क पर खड़ी कर जाम कर दिया था। नेशनल हाइवे पर जाम के बाद वहां लोग परेशान होते रहे। खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की। इस मामले में बिलासपुर HC ने संज्ञान लेते पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया और पूछा कि कार की जब्ती कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

कुल मिलाकर सवाल ये है कि इन नेता पुत्रों और रइसजादों की कारगुजारियों पर अगर इन्हें सजा नहीं मिलेगी तो फिर आम जनता के मन में कानून व्यवस्था का कितना सम्मान होगा। ये अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।