Vande Bharat: अचानक इस्तीफा..आखिर क्या हुआ? धनखड़ का इस्तीफा..हंगामा क्यों बरपा? देखें वीडियो

Jagdeep Dhankhar: अचानक इस्तीफा..आखिर क्या हुआ? धनखड़ का इस्तीफा..हंगामा क्यों बरपा? देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 11:26 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 11:26 PM IST

Jagdeep Dhankhar | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धनखड़ ने मॉनसून सत्र के पहले ही दिन कार्यवाही चलाने के बाद देर रात इस्तीफा दिया
  • बिहार की राजनीति में बदलाव की संभावनाएं

नई दिल्ली: बात उप-राष्ट्रपति जगदीप धनख़ड़ के इस्तीफे की। राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात अचानक अपने इस्तीफे का ऐलान कर सबकों हैरान कर दिया। हालांकि, धनखड़ ने राष्ट्रपति के लिखे भावुक पत्र में फैसले की वजह, अपनी सेहत को बताया। मंगलवार को इस्तीफा मंजूर भी हो गया। इस बावत गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये मामला इतना सीधा, इतना सिंपल है?

Read More: Sehore Farmer Viral Video: 90 साल के ससुर और 60 साल की बहू बना रहे ‘मदर इंडिया’ की मिसाल, देसी जुगाड़ से कर रहे खेत की जुताई, देखिए वायरल वीडियो

21 तारीख को शुरू हुए मॉनसून सत्र के पहले दिन की सोमवार को धनखड़ सुबह 11 बजे सदन में आए, अपनी चिर परिचित मुस्कुराहट के साथ पूरा दिन वो तय शेड्यूल के मुताबिक कार्य किया। फिर अचानक, रात सवा नौ बजे तरकीबन इसी वक्त उप-राष्ट्रपति ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके इस्तीफे का पत्र सामने आ गया। सवाल ये कि आखिर 10 घंटे में ऐसा क्या हुआ? सवाल हैं तो भी सियासत भी है। हर किसी ने इसे अपने-अपने चश्में से देखा और अलग-अलग थ्योरी रखी।

Read More: Jodhpur: अपनी ही जीजा के साथ ऐसा काम कर रही थी साली, देखकर पत्नी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं दिग्गज कांग्रेस जयराम रमेश ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘कल दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे के बीच जरूर कुछ गंभीर बात हुई है। जिसकी वजह से नड्डा और रिजिजू ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

Read More:Indore Missing Case: दुष्कर्म केस की पीड़िता लापता! आरोपी फरदीन पर अपहरण की आशंका, परिजनों के आरोप के बाद बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

विपक्ष का आरोप है कि इस्तीफे के पीछे सियासत है। कुछ का तर्क है कि इस घटनाक्रम का जस्टिस वर्मा महाभियोग से कनेक्शन हो सकता है। आखिर धनखड़ के इस्तीफे के पीछे की असल कहानी क्या है?

Read More: Suhana Khan sexy video: सुहाना खान ने शेयर किया सेक्सी वीडियो, अलग ही अंदाज में नजर आयी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर 

बिहार में बस विधानसभा चुनाव होने को हैं। बीजेपी गठबंधन में है, जीत के बात नीतिश बाबू CM बनना चाहते हैं और बीजेपी पद पर अपना फेस लाना चाहती है। चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश के लिए उप-राष्ट्रपति पद खाली करावाया जा रहा है। ये चर्चा छेड़ी है बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर से, उन्होंने कहा कि ‘अगर नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाए तो ये बिहार के लिए बहुत अच्छा होगा।

Read More: Crime: बर्थडे पार्टी से लौट रही युवती से गैंगरेप, दरिंदों ने खेत में ले जाकर बारी-बारी मिटाई हवस, पीड़िता की हालत गंभीर

न्यायपालिका से टकराव?

धनखड़ लगातार न्यायपालिका के खिलाफ तीखे बयान देते रहे। सरकार असहज होती रही। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल ज्यूडिशियल अपॉइंटमेंट्स कमीशन कानून रद्द किए जाने की निंदा करते हुए न्यायपालिका द्वारा संवैधानिक सीमाओं का उल्लंघन का आरोप लगाया। उनके बयानों को अक्सर सरकार का रुख माना जाता था, जिससे सरकार आलोचना के घेरे में आ जाती थी।

Read More: Sonali Raut Sexy Video इस एक्ट्रेस ने उतारे शर्ट के बटन, कैमरे में कैद हुआ सेक्सी अवतार, देखते ही आप भी हो जाएंगे दीवाने 

धनखड़-सरकार के बीच अनबन!

मॉनसून सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा में धनखड़ ने एक नोटिस को स्वीकार कर लिया, जिसमें 68 विपक्षी सांसदों ने जज यशवंत वर्मा को हटाने की मांग की थी। ये ठीक उस वक्त हुआ जब सरकार लोकसभा में एक अहम प्रस्ताव लाने वाली थी। यानि सरकार के पास से इसका ‘क्रेडिट’ लेने का अवसर छिन गया। इसी के बाद से घटनाक्रम में कुछ बदलाव दिखे।

जैसे राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की महत्वपूर्ण मीटिंग में नड्डा और रिजिजू शामिल नहीं हुए। नड्डा ने सदन में ये भी कहा था कि,’रिकॉर्ड पर सिर्फ वही आएगा जो मैं बोलूंगा.’ माना जा रहा है कि इसे लेकर भी धनखड़ असहज हो गए थे। हालांकि, थ्योरीज जो भी हो लेकिन ये भी संभव हो सकता है कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे वास्तव में स्वास्थ्य कारण हो सकता है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया?

उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य संबंधी बताया है, लेकिन कई राजनीतिक घटनाक्रम इस पर सवाल उठा रहे हैं।

क्या धनखड़ का इस्तीफा सरकार और न्यायपालिका के टकराव से जुड़ा है?

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि न्यायपालिका पर उनके बयानों और विपक्ष की महाभियोग नोटिस पर एक्शन लेने के कारण सरकार और उनके बीच मतभेद हुए।

क्या बिहार की राजनीति का इससे कोई संबंध है?

बीजेपी विधायक के बयान के बाद चर्चा है कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की तैयारी हो सकती है, जिसके लिए यह पद खाली किया गया हो।