#SarkaronIBC24: MP की इन 6 सीटों में क्यों फंसा पेच? क्या गुना में भारी पड़ सकती हैं अरुण यादव के नाम पर लोकल नेताओं में नाराजगी? देखें ‘सरकार’

mp congress candidate list: मध्यप्रदेश की 6 सीटें बाकी है जहां कांग्रेस को अपने उम्मीदवार घोषित करने हैं... आखिर क्या वजह है कि कांग्रेस में एक बार फिर सीटों पर पेंच फंस गया है... इसी का विश्लेषण करती देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट....

#SarkaronIBC24: MP की इन 6 सीटों में क्यों फंसा पेच? क्या गुना में भारी पड़ सकती हैं अरुण यादव के नाम पर लोकल नेताओं में नाराजगी? देखें ‘सरकार’

#SarkarOnIBC24

Modified Date: March 25, 2024 / 12:04 am IST
Published Date: March 25, 2024 12:04 am IST

#SarkaronIBC24: भोपाल। देर से ही सही आखिरकार मध्यप्रदेश की कई सीटों पर लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हुई.. कांग्रेस ने शनिवार देर रात चौथी लिस्ट में मध्यप्रदेश के 12 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया.. इसमें राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, भोपाल से अरूण श्रीवास्तव, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय बम को टिकट दिया गया… लेकिन इसके बाद भी मध्यप्रदेश की 6 सीटें बाकी है जहां कांग्रेस को अपने उम्मीदवार घोषित करने हैं… आखिर क्या वजह है कि कांग्रेस में एक बार फिर सीटों पर पेंच फंस गया है… इसी का विश्लेषण करती देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट….

विधानसभा चुनाव में करारी हार झेल चुकी कांग्रेस लोकसभा चुनाव में फूंक-फूंककर कदम रख रही है.. बीजेपी के 400+ और मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने के टार्गेट ने उसकी चुनौती बढ़ा दी है… यही वजह कि मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के एलान में कांग्रेस को इतना ज्यादा वक्त लिया.. कांग्रेस अब तक 29 में से 22 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.. लेकिन इसके बाद भी 6 सीटों पर तस्वीर साफ होना बाकी है… ये सीटें हैं.. गुना, विदिशा, ग्वालियर, मुरैना, खंडवा और दमोह.. वहीं खजुराहो सीट कांग्रेस ने सपा के लिए छोड़ी है…. हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि कांग्रेस ने आखिर इन 6 सीटें होल्ड क्यों कि इन सीटों पर कहां पेंच फंस रहा है… चलिए सिलसिलेवार आपको समझाते हैं इसकी वजह-

read more: BJP list for Lok sabha: पल्लवी डेम्पो BJP की टिकट पाने वाली पहली महिला उद्योगपति, जानें कहां से लड़ेंगी चुनाव

 ⁠

#SarkaronIBC24: गुना में अरुण यादव के नाम पर स्थानीय नेताओं में नाराजगी के बाद पार्टी नए सिरे से विरेंद्र रघुवंशी, राव यादवेंद्र सिंह के नाम पर विचार कर रही है… विदिशा से देवेंद्र पटेल के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद पार्टी पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा और रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य के नाम पर चर्चा कर रही है… खंडवा से कांग्रेस अरुण यादव और उन्हीं के बताए दावेदार नरेंद्र पटेल के नाम पर फैसला लेने जा रही है.. मुरैना में जातिगत समीकरण साधने के लिहाज से कांग्रेस पंकज उपाध्याय, सत्यापाल सिंह सिकरवार या बसपा नेता बलबीर सिंह डंडोतिया के नाम पर मुहर लगा सकती है… दमोह से पार्टी कांग्रेस विधायक रामसिया भारती और रंजीता पटेल में से किसी एक को फायनल करने जा रही है…वहीं ग्वालियर में कांग्रेस जातिगत समीकरण साधने के नाते पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, युवा कांग्रेस नेता मितेंद्र दर्शन सिंह और रामसेवक बाबूजी में से किसी का नाम तय कर सकती है…

read more: लोकसभा चुनाव: प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सोनोवाल और गोगोई ने एकसाथ चाय पी, हाथ मिलाया

जीतू पटवारी कांग्रेस की सीटों पर फंसे पेंच के जहां 27 मार्च तक सुलझने का दावा कर रहे हैं.. वहीं बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है… कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की लिस्ट पर तंज कसते हुए कहा.. कि कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे उनकी जमानत जब्त होना तय है…

कांग्रेस के लिए ये चुनाव आसान नहीं है.. विधानसभा चुनाव में हार के महज 5 महीने के बाद ही उसे लोकसभा चुनाव के रण में उतरना है ऐसे में वो हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है… लेकिन पार्टी के अंदरखाने में एक चिंता इस बात की भी है कि अगर प्रत्याशियों के चयन में इतना ज्यादा वक्त लिया गया तो कांग्रेस प्रत्याशी.. प्रचार में बीजेपी से पिछड़ भी सकते हैं….

इलेक्शन डेस्क, आईबीसी24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com