पत्नी ने ऐसे मारी लात कि पति की हो गई मौत, मृतक की बेटी ने खोल दिया मां का राज

पत्नी ने ऐसे मारी लात कि पति की हो गई मौत, मृतक की बेटी ने खोल दिया मां का राज

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 11:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में आपसी झगड़े में पत्नी ने पति के पेट में लात मार दी.. जिससे पति की मौत हो गई…6 महीने बाद मामले का खुलासा हुआ… तो पुलिस ने आरोपी पत्नी पर केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है…

ये भी पढ़ें: सरकार ने 11वें राष्ट्रीय पेट्रोरसायन पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र की बजरिया बस्ती का है… जहां रहने वाले बलराम चौधरी की शराब के नशे में अक्सर उसकी पत्नी से मारपीट होती थी… बीते 9 अप्रैल की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ… इस दौरान पत्नी ने बलराम के पेट में लात मार दी… जिससे वो बेसुध होकर गिर पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई…

ये भी पढ़ें: भारतीय-तिब्बती आफताब पुरेवाल अमेरिका में सिनसिनाटी शहर के महापौर चुने गये

आरोपी पत्नी ने इस पर आंसू बहाने का नाटक किया और अपना जुर्म छिपाने की कोशिश की.. इधर पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक को मौत की वजह बताया… लेकिन मृतक के परिजनों पर शक था… पुलिस ने जब पूछताछ की तो मृतक की 14 साल की बेटी ने सब राज खोल दिए… फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है… और आगे की जांच की जा रही है…