Crime News : घर में पत्नी कर रही थी ये काम, चोरों ने चुपके से आकर कर दिया बड़ा खेल, महिला ने डर-डरकर पति को सुनाई पूरी आपबीती..
Gwalior theft latest news : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेखौफ चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
Gwalior Theft Latest News
Gwalior theft latest news : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेखौफ चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस घर में चोर चोरी करने घुसे उस घर के दूसरे माले पर महिला अपने बच्चों के साथ मौजूद थी। जब उसने चोरी की आहट सुनी तो छुपकर अपने पति को फोन कर चोरों के बारे में बताया। घर से बाहर गए पति ने पड़ोसी दोस्त को फोन कर चोर पकड़ने भेजा। जैसे ही उसका दोस्त चोर को पकड़ने पहुंचा तो चोरों ने उस पर हमला कर धक्का देकर भाग निकले। चोरों की यहां करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gwalior theft latest news : दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया बिल्डिंग कांट्रेक्टर है। पुष्पेन्द्र सिंह किसी काम से शहर से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी शिवांगी और बच्चे घर के दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। देर रात दो नकाबपोश अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए घर को सुनसान समझकर चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी को तोड़ना शुरू कर दिया और 25 हजार रुपए निकाल लिए।
इस दौरान दूसरे माले पर सो रही पत्नी शिवांगी ने चोरों की आहट को सुन लिया और बच्चों के साथ छुप गई। जिसके बाद अपने पति को फोन कर बताया कि घर की पहली मंजिल में कोई घुस आया है और अलमारी को तोड़ रहा है। तभी पुष्पेन्द्र ने घर कुछ दूरी पर रहने वाले पड़ोसी दोस्त हिमांशू को कॉल लगाकर मदद के लिए अपने घर पहुंचाया। जब हिमांशू वहां पर पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो दो चोर दिखाई दिए। उसे देख चोरों ने उस पर हमला कर दिया और धक्का देकर 25 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए।
चोरों की यहां पूरी करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तभी पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इसके बाद जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दो अज्ञात नकाबपोश चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



