Bageshwar Dham Sarkar News | Photo Credit: IBC24
भोपाल: Bageshwar Dham Sarkar News बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जो अक्सर अपने मुखर तेवर के लिए जाने जाते हैं। गुरुवार को उन्होंने एमपी के शिवपुरी में कथा के दौरान हिंदू राष्ट्र को लेकर नया बयान दिया। जिस पर अब सियासी बहसें शुरु हो गई हैं। दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज को आवाहन करते हुए कहा कि – हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। इनमेें से एक बच्चा हिंदू राष्ट्र के लिए और एक बच्चा देश सेवा के लिए सेना को दे दें।
Bageshwar Dham Sarkar News बागेश्वर वाले बाबा के 4 बच्चों वाले बयान के साथ एमपी में सियासी घमासान छिड़ गया। कांग्रेस ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे से बचने की नसीहत दे डाली, तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए बागेश्वर वाले बाबा का समर्थन किया और कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया।
सियासी वार-पलटवारों के बीच सवाल ये है कि- आखिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 4 बच्चों वाले बयान के मायने क्या हैं? क्या इसके पीछे हिंदुओं की घटती आबादी, और डेमोग्राफी बदलने की चिंता है? सवाल ये भी कि-क्या आबादी बढ़ने से हिंदू समाज सुरक्षित हो जाएगा? और क्या ज्यादा बच्चे पैदा करने की मांग देशहित में है? याकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान के पीछे कोई हिडन राजनीतिक एजेंडा है?