अभेद्य गढ़ का तिलिस्म.. 36 VS 66 की चुनौती! क्या टूट पाएगा अभेद्य गढ़ों का तिलिस्म?

अभेद्य गढ़ का तिलिस्म.. 36 VS 66 की चुनौती! क्या टूट पाएगा अभेद्य गढ़ों का तिलिस्म? Will the magic of impregnable strongholds be broken?

अभेद्य गढ़ का तिलिस्म.. 36 VS 66 की चुनौती! क्या टूट पाएगा अभेद्य गढ़ों का तिलिस्म?
Modified Date: March 25, 2023 / 10:20 pm IST
Published Date: March 25, 2023 10:20 pm IST

भोपाल। Will the magic of impregnable strongholds be broken? मध्यप्रदेश में वापसी के लिए राजनीतिक पार्टियां जीत की रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। खासकर बीजेपी और कांग्रेस की नजर उन सीटों पर है, जहां वो आज तक नहीं जीत पायी या लगातार हार रही है..बीजेपी की 36 और कांग्रेस के 66 अभेद्य सीटों का समीकरण क्या है.. और क्या इस बार टूट पाएगा अभेद्य गढ़ों का तिलिस्म.. BJP का फॉर्मूला क्या होगा और कांग्रेस कैसे उसका क्या तोड़ निकालेगी?

Read More: 250 साल की सजा, साईं प्रसाद कंपनी के चेयरमैन को अदालत ने सुनाई ऐतिहासिक सजा, 6.50 लाख का जुर्माना भी

Will the magic of impregnable strongholds be broken? मध्यप्रदेश में 36 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी ने कभी जीत दर्ज नहीं की या फिर केवल एक बार ही जीत पाई है। ठीक इसी तरह 66 सीटों पर कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इस बार के चुनाव में दोनों ही दल ऐसे अभेद्य गढ़ों के तिलिस्म का तोड़ना चाहती हैं। कांग्रेस इन सीटों पर सक्रिय और लोकप्रिय चेहरों का चुनाव पहले ही कर लेगी। इसके साथ ही बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देने के साथ, जातीय और स्थानीय.. तमाम मुद्दों को भी टटोला जा रहा है।

 ⁠

Read More: Chaitra Navratri 2023: आस्था! नवरात्रि में महिला भक्त ने अपने शरीर पर जलाई ज्योत, बिना अन्न जल नौ दिनों तक एक ही अवस्था में कर रही कठिन तपस्या

इधर, बीजेपी ने 36 अभेद्य सीटों को आकांक्षी सीटों का नाम दिया है। इन सीटों पर बड़े नेताओं को प्रभारी बनाकर जीत की जिम्मेमदारी दी गई है। इसके साथ ही बीजेपी ने 103 ऐसी विधानसभा सीटें भी चिन्हित की हैं, जिन पर उसे 2018 के चुनाव और 2020 के उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसी सीटों पर जीत के लिए बीजेपी खास रणनीति तैयार कर रही है। इसके साथ ही 23 में महाविजय के लिए बीजेपी गुजरात और यूपी फॉर्मूले को आजमाने की तैयारी में है, तो वहीं कांग्रेस ने जिताऊ उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है। यानी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनावी बिसात पर मोहरों की चाल तय करने में जुट गई हैं, जो अभेद्य किलों को जीतेगा, बाजी उसी की होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।