Reported By: Vivek Pataiya
,MP Assembly Winter Session/Image Credit: IBC24
MP Assembly Winter Session: भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।
MP Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र के दौरान विधायको के प्रश्नों के जवाब के साथ कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे। वहीं विपक्ष प्रदेश सरकार को रोजगार, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। अधिसूचना में बताया गया है कि सत्र के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होंगे, ताकि जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सके।
Image Credit: IBC24