खरगोन: Woman missing during Ram Navami शहर में रामनवमी जुलूस के दौरान लापता हुई महिला का आखिरकार पुलिस को सुराग मिल गया है। पुलिस को खंडवा रेलवे स्टेशन का CCTV फुटेज मिला है जिसमें महिला अपने पति के ही रिश्तेदार युवक के साथ जाती हुई दिख रही है। महिला का पता चलने के बाद खरगोन पुलिस ने राहत की सांस ली है।
Woman missing during Ram Navami दरअसल, 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के दौरान 29 साल की लक्ष्मी लापता हुई थी। परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी और उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई थी।
पुलिस ने लक्ष्मी की काफी खोजबीन की और आखिरकार वो CCTV कैमरे में युवक के साथ जाती हुई कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि फुटेज मिलने के बाद पता किया तो पता चला कि वो अपनी मर्जी से युवक के साथ गई है।