Women employee of the ministry committed suicide, employees forum

मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या, कर्मचारी मंच ने सीएम को लिखा पत्र, लगाए ये आरोप

Women employee of the ministry committed suicide, employees forum wrote letter to CM, made these allegations

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : August 3, 2022/7:37 pm IST

Women employee of the ministry committed suicide: भोपाल : भोपाल में मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन वल्लभ भवन में कार्यरत मैनेजर रानी शर्मा के आत्महत्या मामले में अब सरकारी कर्मचारी संगठनों ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है. मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिसमे पत्र के जरिये बताया गया है कि मध्यप्रदेश में हालात ऐसे है कि तीन लाख सरकारी कर्मचारियों के पद खाली हैं.। इसके बाद भी थर्ड और सैंकेंड क्लास के कर्मचारियों पर तीन-तीन कर्मचारी-अधिकारियों के काम का भार डाला जा रहा है। वही प्रदेश में ऐसे कई सरे आत्महत्या के मामलों की लंबी लिस्ट है, जिसमें कर्मचारियों के काम के दबाव में आकर और अधिकारियों की प्रताड़ना के चलते लोगों ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh Government Employee Strike Update : मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

अधिकारियों की प्रताड़ना के चलते रानी शर्मा ने की खुदखुशी !

Women employee of the ministry committed suicide:वही संगठन ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ खाली पदों पर जल्द भर्ती की मांग सरकार से की है. साथ ही सरकार को आगमी विधानसभा के मानसून सत्र तक का अल्टीमेटम भी दिया है. वही संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि यदि मानसून सत्र से पहले उच्च स्तरीय जांच के साथ खाली पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने कदम नहीं उठाया तो सभी सरकारी कर्मचारी संगठन मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे। आपको बता दें कि रानी शर्मा से सोमवार सुबह 5 बजे अपने घर की पांचवी मंज‍िल से कूदकर सुसाइड कर ल‍िया था. मृतका रानी शर्मा के पिता वेदराम शर्मा ने विभाग के पीएस समेत एक अन्य अधिकारी पर प्रताड़ना सहित काम के अधिक दबाव का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़े;हेड कांस्टेबल ने रिश्वत लेकर रोक दी थी एफआईआर, संज्ञान में आते ही SP ने कर दी बड़ी कार्रवाई

 
Flowers