Jabalpur News : अवैध शराब बिक्री को लेकर महिलाओं का हल्ला बोल, दुकान के सामने टेंट लगाकर दे दिया धरना
Demonstration against illegal liquor sale: पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहसन में गांव की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री को लेकर मोर्चा खोल दिया।
Demonstration against illegal liquor sale
Demonstration against illegal liquor sale : जबलपुर। जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहसन में गांव की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री को लेकर मोर्चा खोल दिया और अवैध शराब बेचने वाले शराब तस्कर की दुकान के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गईं। बड़ी संख्या में महिलाओं को देखकर शराब बेचने वाला युवक मौके से भाग निकला। महिलाओं ने अवैध शराब की दुकान से बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद की।
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं और ग्रामीणों का कहना है की गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री को शिकायत बहुत बार पुलिस और प्रशासन से की लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई जिसकी वजह से महिलाओं ने यह कदम उठाया और जब तक अवैध रूप से शराब बिक्री बंद नहीं हो जाती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं महिलाओं द्वारा प्रदर्शन की जानकारी के बाद पाटन एसडीओपी ने मौके पर जांच करते हुए अवैध शरण दुकान से 2 पेटी से अधिक देश शराब जब्त करते हुए अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी राहुल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



