Damoh News : डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारियों ने काम बंद करके किया हंगामा, इस वजह से हैं परेशान
Work of doctors and other employees stopped in Damoh: जिला अस्पताल के डॉक्टर तथा अन्य स्टॉफ के द्वारा काम बंद कर हंगामा शुरू कर दिया।
Road Accident In Bemetara
Work of doctors and other employees stopped in Damoh : दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिला अस्पताल मे लगातार ही रात के समय गुंडा गिर्दी तथा असामाजिक तत्वों से परेशान होकर आज जिला अस्पताल के डॉक्टर तथा अन्य स्टॉफ के द्वारा काम बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मामले कि सूचना के बाद जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो ने पहुंचकर स्वास्थ्य बिभाग के अधिकारियो और स्टॉफ को समझाइस तथा कार्यवाही का अस्वासन दिया। जिसके बाद फिर से जिला अस्पताल का कार्य शुरू किया गया।
Work of doctors and other employees stopped in Damoh : मामले मे जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार कि रात करीब 4 बजे कुछ युवको के द्वारा डॉक्टर तथा स्टॉफ से गुंडा गिर्दी तथा अभद्रता कि गई, जिसका वीडियो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने अपने मोबाइल से बनाया और उसके बाद मामले को लेकर समस्त जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने नाराजगी बताते हुये आज काम बंद कर दिया।
Work of doctors and other employees stopped in Damoh : हालांकि वही जिस युवक और उसके साथियो पर आरोप लग रहा है। उसके द्वारा भी बताया गया कि जब हम लोग इलाज करने के लिए आये तो मोके पर जिला अस्पताल के कोई भी कर्मी नहीं थे। जिसको लेकर हम लोगो सिर्फ बात कि थी। जिसका वीडियो भी युवक ने मीडिया को उपलब्ध कराया है। बहरहाल मामले के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Facebook



