सिंधिया छत्री परिसर में मरम्मत के दौरान मजदूर की गिरकर मौत

सिंधिया छत्री परिसर में मरम्मत के दौरान मजदूर की गिरकर मौत

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 11:36 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 11:36 PM IST

ग्वालियर‌ 10 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया राजवंश के छत्री परिसर में मरम्मत कार्य के दौरान शनिवार शाम एक मजदूर की 30 फुट ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रवि प्रजापति (35) के रूप में हुई है।

घटना के बाद परिजनों और अन्य मजदूरों ने ठेकेदार पर लापरवाही और सुरक्षा उपकरण नहीं देने के आरोप लगाए हैं।

पुलिस ने बताया कि छत्री परिसर में मरम्मत कार्य के दौरान रवि लगभग 30 फुट की ऊंचाई पर काम कर रहा था और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया जिसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक के भाई मोहन प्रजापति ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने मजदूरों को न तो सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट उपलब्ध कराए थे तथा न ही मरम्मत कार्य के लिए लगाए गए मचान मजबूत थे।

उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण उनके भाई की जान गई और घटना के बाद ठेकेदार मौके से गायब हो गया। उन्होंने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मजदूर की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इस परिसर में सिंधिया राजवंश के सदस्यों की अंतिम स्मृति के रूप में मंदिरनुमा छत्रियां बनी हुई हैं।

भाषा सं दिमो सिम्मी

सिम्मी