Jabalpur Triple Talaq Case: तीन बार तलाक कहकर युवक ने गर्भवती पत्नी को निकाला घर से, पीड़िता ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

Jabalpur Triple Talaq Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को तलाक देकर

Triple Talaq Case News Today: 'तू सुंदर नहीं तुझे तीन तलाक दूंगा' मौलाना ने पत्नी को दी धमकी / Image: File

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है।
  • युवक ने गर्भवती पत्नी को तीन बार तलाक कहकर घर से निकला।
  • पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है और कार्यवाही की मांग की है।

जबलपुर: Jabalpur Triple Talaq Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां नवाजिश रहमान नाम के शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने आधार ताल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें: Mansa Devi Temple Stampede News: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की हुई मौत, कई लोग हुए घायल

पीड़िता ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

Jabalpur Triple Talaq Case: शिकायत के मुताबिक अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाली 24 वर्षीय निशा अंजुम की शादी, साल 2023 में नवाजिश रहमान से हुई थी। आरोप है कि, पति उसे मायके से दहेज लाने के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा था और इसी बीच उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता गर्भवती है जिसने अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर कार्यवाही की मांग की है। अधारताल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है।