Jabalpur Double Murder Case: डबल मर्डर से न्यायधानी में हड़कंप, छोटे भाई ने की बड़े भाई और भाभी की हत्या, वजह है चौंकाने वाली

Jabalpur Double Murder Case: जबलपुर जिले में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस वारदात के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 03:08 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 03:08 PM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर जिले में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
  • एक भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी।
  • इस वारदात के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Jabalpur Double Murder Case: जबलपुर: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन चोरी, लूट, चाकूबाजी और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर जिले में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस वारदात के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: Badvani News: बड़वानी में छेड़छाड़ का मामला ड्रामे में बदला, आरोपी को भीड़ ने पीटा, फिर जो हुआ…

मौके पर पहुंची पुलिस

Jabalpur Double Murder Case: मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में एक भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वारदात के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Politics News: किस हाल में हैं कमलनाथ की सरकार गिराने वाले 22 नेता?.. क्या ‘वफ़ा’ और ‘गद्दारी’ के बीच ख़त्म हो गई सियासत? आप भी जानें..

पुलिस ने शुरू आरोपी की तलाश

Jabalpur Double Murder Case: बताया जा रहा है कि, आरोपी और उसके बड़े भाई के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।