Betul Talwarbaji Viral Video : भरे बाज़ार तलवारबाज़ी करते नज़र आए युवक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Betul Talwarbaji Viral Video : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खुले आम तलवार लेकर युवकों को मारने दौड़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Betul Talwarbaji Viral Video : भरे बाज़ार तलवारबाज़ी करते नज़र आए युवक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Betul Talwarbaji Viral Video

Modified Date: November 10, 2024 / 10:51 pm IST
Published Date: November 10, 2024 10:41 pm IST

बैतूल : Betul Talwarbaji Viral Video : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खुले आम तलवार लेकर युवकों को मारने दौड़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोठीबाजार इलाके का दिखाई दे रहा है। जहां व्यस्थम मार्ग के बीच दो युवक पहले तलवारेकर कुछ युवकों को मारने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे है उसके बाद एक युवती ओर महिला तलवार लिए युवकों को दूसरी तरफ धकेलती हुई दिखाई दे रही है। उसी के बाद फिर एक युवक तेजी से तलवार लेकर युवकों को मारने के लिए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें : Iraq Marriage Law Amendment : 9 साल की बच्चियों से शादी कर सकेंगे पुरुष, सरकार जल्द ही करने जा रही है विवाह कनून में संशोधन ! 

इस वजह से हुआ विवाद

Betul Talwarbaji Viral Video : इस पूरे वीडियो में चल रहे घटना क्रम को लेकर फरियादी अंकित पिता कमेश निवासी गांधी वार्ड बैतूल ने करण सोनेकर, नीरज पाण्डे, वर्ष ठाकुर के साथ कोतवाली थाने पहुंच कर FIR दर्ज करवाई। प्रार्थियों ने पुलिस को बताया कि, वह क्रिकेट खेलकर कुछ देर पहले ही लल्ली चौक पर स्थित एक चाय दुकान पर बैठकर अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। वहीं पर अभिषेक नाम के युवक के साथ गरबा नृत्य को लेकर वो कुछ कर रहे थे। तभी वहां अभिषेक की बहन, मां और उनके मोहल्ले के के कुछ लोगो के साथ वहां पर आई ओर अभद्र गालीया देने लगी। जो दो लड़के उनके साथ आए थे उनके पास तलवार थी। बात के दौरान अचानक तलवार लेकर खड़े लड़के मुझ पर तलवार से वार करने लगे। मैने अपने आप को हाथ में रखे क्रिकेट बैट से बचाया। इस हमले में साथ में खड़े नीरज पाण्डे को सीने पर दाहिने तरफ चोट लग गई। उसके बाद अभिषेक के भाई और दिलावर नाम के लड़के ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि, आज तो बच गया अब इसके बाद आये तो खतम कर देंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Champions trophy news: आईसीसी ने पाकिस्तान को बताया.. ‘चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया’.. जानें क्या होगा पाक का कदम..

SDOP शालिनी परस्ते ने कही ये बात

Betul Talwarbaji Viral Video : घटना को लेकर SDOP शालिनी परस्ते का कहना है कि, कोतवाली थाना क्षेत्र में लगभग 3:00 बजे की बात है। स्वीपर मोहल्ला के कुछ लड़के और कंपनी गार्डन के कुछ लड़के के ग्रुपों के मध्य जो ग्रुप में विवाद हुआ था। उसमें कुछ लड़के के द्वारा तलवार बाजी लहराई गई थी। तलवार से किसी को कोई चोट नहीं लगी है। इसमें FIR दर्ज की गई है।ओर विवेचना अभी जारी है। एक लड़के को जो चोट लगी है वो तलवार से चोट नहीं लगी है वो धक्का मुक्की और मारपीट की वजह से चोट लगी है। दोनो पक्षों का नवरात्रि के समय गरबे को लेकर विवाद हुआ था आज पुनः उसी बात को लेकर विवाद हुआ है।इस घटना के चार लोगो को अभिरक्षा मालिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.