बहन को मैसेज करने से मना करना युवक को पड़ा भारी, घर से बाहर ले जाकर युवकों ने उतारा मौत के घाट
Youth killed brother : जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधकच्छ में बीती रात एक युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई।
हरदा : Youth killed brother : जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधकच्छ में बीती रात एक युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीँ इस वारदात के बाद पूरे गांव में तनाव का महौल है।
बहन को मैसेज करने से मना करने पर युवक की हत्या
Youth killed brother : दरअसल, रहटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधकच्छ मे जितेंद्र दमाड़े की गांव के ही तीन युवक रात में घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ ही दूरी पर तीनों युवकों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का कहना है कि जीतेंद्र ने इन युवकों को उसकी बहन के मोबाइल पर मैसेज करने के लिए मना किया था। इससे उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई थी।
पुलिस के खिलाफ फूटा परिजनों का गुस्सा
Youth killed brother : तीनों युवक जीतेंद्र को घर से बुलाकर ले गए और कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि 2 महीने पहले रहटगांव थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। पुलिस के खिलाफ जीतेंद्र के परिजनों और गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शव को रखकर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।

Facebook



