बारात में कर रहे थे डांस, अचानक लगा धक्का, फिर चाकू से गोदकर कर दी युवक की हत्या और हो गए फरार
indore procession murder इंदौर। यहां बारात में डांस करने के दाैरान विवाद होने पर आरोपियों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि आजाद नगर थाने क्षेत्र के मूसाखेड़ी के रहने वाले रोशन नामक युवक की बारात निकल रही थी।
यह भी पढ़ें: राजगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विभागवार अधिकारियों की ली बैठक, दिग्विजय सिंह पर कसा तंज
indore procession murder : बाराती बनकर पहुंचे आरोपी सुमित और सोनू का नाचने के दौरान धक्का लग गया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद गहरा गया। विवाद इतना बढ़ा कि सुमित ने अपने साथी के साथ मिलकर सोनू पर जानलेवा हमला कर दिया । चाकू से गोदकर सोनू को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों आरोपी मोके से भाग निकले। हत्या की वारदात से अफरा तफरी मच गई। लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जाता है कि घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Facebook



