Fire In Mahakumbh: महाकुंभ के सेक्टर 22 में फिर से लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जले कई पंडाल, घटना का वीडियो आया सामने
Fire In Mahakumbh: महाकुंभ के सेक्टर 22 में फिर से लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जले कई पंडाल, घटना का वीडियो आया सामने
Fire In Mahakumbh। Image Credit: IBC24
प्रयागराज। Fire In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बार फिर आगजनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रहे है। जहां महाकुंभ के मेले में नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास आग लग गई है, जो क्षेत्र में तेजी से फैल रही है। इस आगजनी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Fire In Mahakumbh: वहीं आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए तत्काल कार्रवाई की। टीम ने अपनी त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोक लिया और किसी भी बड़े नुकसान को होने से बचा लिया। यह घटना महाकुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाती है। क्योंकि इससे पहले भी सेक्टर 19 में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं मौनी अमावस्या पर भगदड़ से 30 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Facebook



