Mahakumbh Latest Updates: महाकुंभ में 55 करोड़ के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या.. आज 1.26 करोड़ ने संगम में लगाई डुबकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। बयान में कहा गया है कि 14 फरवरी तक यह संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई और मंगलवार को 55 करोड़ तक पहुंच गई।

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 10:48 PM IST

More than 55 crore people have taken Mahakumbh bath || Image- Akashwani File

HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, संख्या 60 करोड़ पार संभव
  • त्रिवेणी संगम पर सनातन अनुयायियों की ऐतिहासिक भागीदारी, 38% भारतीयों ने किया स्नान
  • महाशिवरात्रि तक महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद: उत्तर प्रदेश सरकार

More than 55 crore people have taken Mahakumbh bath: महाकुंभ नगर: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है।

Read More: Raipur Parshad in Prayagraj: रायपुर निगम का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण.. महापौर मीनल चौबे समेत नवनिर्वाचित पार्षद महाकुम्भ स्नान के लिए रवाना..

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को शाम आठ बजे तक 1.26 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई और 13 जनवरी से 18 फरवरी तक स्नान करने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 55.56 करोड़ पहुंच गई है।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 55 करोड़ से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आना, किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मानव इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता है। यह महाकुंभ मेला 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा।

More than 55 crore people have taken Mahakumbh bath: एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत के 110 करोड़ सनातन अनुयायियों में से आधे ने डुबकी लगा ली है और 26 फरवरी को अंतिम स्नान अनुष्ठान तक यह संख्या 60 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है।

बयान में कहा गया है कि वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू, प्यू रिसर्च के अनुसार, भारत की जनसंख्या लगभग 143 करोड़ है, जिसमें 110 करोड़ लोग सनातन धर्म के अनुयायी हैं।

इसमें दावा किया गया है कि त्रिवेणी संगम पर स्नान करने वालों की संख्या भारत के सनातन अनुयायियों का 50 प्रतिशत है।

बयान में कहा गया है कि भारत की कुल आबादी के हिसाब से देखें तो देश के 38 प्रतिशत से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है।

More than 55 crore people have taken Mahakumbh bath: इसमें कहा गया है कि प्यू रिसर्च 2024 के अनुसार, दुनिया भर में अनुमानित 120 करोड़ लोग सनातन धर्म को मानते हैं, जिसका अर्थ है कि दुनिया भर के 45 प्रतिशत से अधिक सनातनियों ने संगम में डुबकी लगाई है।

Read Also: TS Singh Deo on BJP: भाजपा के हर पार्षद उम्मीदवार को दिए गये एक-एक लाख रुपये.. टीएस सिंहदेव ने गिनाई कांग्रेस के हार की वजहें..

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। बयान में कहा गया है कि 14 फरवरी तक यह संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई और मंगलवार को 55 करोड़ तक पहुंच गई। अभी महाकुंभ के समापन में नौ दिन शेष हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की यह संख्या 60 करोड़ के ऊपर जा सकती है।

1. महाकुंभ 2025 कब तक चलेगा?

महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक होगा।

2. अब तक कितने लोग महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं?

अब तक 55.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।

3. महाकुंभ में सबसे महत्वपूर्ण स्नान तिथि कौन-सी है?

26 फरवरी (महाशिवरात्रि) अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण स्नान तिथि है।

4. महाकुंभ में शामिल होने के लिए विशेष पास या अनुमति चाहिए?

नहीं, आम श्रद्धालु बिना किसी पास के आ सकते हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से कुछ क्षेत्रों में विशेष पास की आवश्यकता हो सकती है।

5. महाकुंभ का अगला आयोजन कब होगा?

अगला महाकुंभ 2037 में प्रयागराज में आयोजित होगा।